#Justice4EveryChild टेलीथॉन से जुड़ी बाल मित्र ग्राम की पूर्व बाल प्रधान पायल जांगिड़

  • 4:46
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2021
हिंसला बाल मित्र ग्राम की पूर्व बाल प्रधान पायल जांगिड़ ने 11 वर्ष की उम्र में की जा रही अपनी शादी के ख‍िलाफ आवाज उठाई थी. पायल भी #Justice4EveryChild टेलीथॉन से जुड़ी और अपना अनुभव साझा किया. पायल ने बताया कि बच्चों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. पायल ने कहा कि शि‍क्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हर बच्चे को ये समझना चाहिए.

संबंधित वीडियो