Pawann Singh की पत्नी Jyoti Singh ने रोते-रोते पति पर लगाए आरोप | Syed Suhail | Bihar Elections

  • 8:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2025

Pawan Singh Vs Jyoti Singh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मुद्दा उनके राजनीतिक कद से नहीं बल्कि निजी जीवन से जुड़ा है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का हाल ही में लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचना और पुलिस की मौजूदगी में हुए घटनाक्रम ने चर्चा का तूफान खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ज्योति सिंह ने अपने लिए न्याय की मांग कर रही है और कह रही है कि उन्हें अपने ही घर में आने से रोका जा रहा है. #pawansingh #jyotisingh #pawansinghdivorce #bharatkibaatbatatahoon #syedsuhail #bhojpurinews #pawansinghcontroversy #highvoltagedrama #पवनसिंह #ज्योतिसिंह #pawansinghwife #hindinews #latestupdates

संबंधित वीडियो