झारखंड इस बार किसे जोहार बोलेगा, ये बहुत कुछ यहां के आदिवासियों के वोट पर निर्भर करेगा. झारखंड में आदिवासी मतदाता 26 फीसदी से अधिक हैं . 28 विधानसभा सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं . पिछले विधानसभा चुनाव में 28 में से महज 2 सीटें ही बीजेपी जीत पाई थी जबकि 25 सीटें JMM , कांग्रेस गठबंधन के खाते में आई थीं . लोकसभा चुनाव 2024 में आदिवासियों के लिए आरक्षित सभी 5 सीटों पर JMM , कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई थी . JMM , कांग्रेस गठबंधन सरकार में आदिवासी हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और गठबंधन का चेहरा हैं .