Maharashtra CM News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है. महयुति (Mahayuti) में सीएम कौन होगा? इस पर अभी भी सस्पेंस जारी है. बैठकों का दौर लगातार जारी है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम 4 दिसंबर को घोषित हो सकता है. और शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा. बीजेपी ने मुंबई में अपनी विधायक दल की बैठक के लिए दो पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा भी कर दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी। विजय रूपाणी मंगलवार को मुंबई पहुंचेंगे, जबकि निर्मला सीतारमण बुधवार को आएंगी. वहीं एनसीपी प्रमुख अजित पवार दिल्ली आ गए हैं.