Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर में कौन जीत रहा है, BJP या SP! | UP Elections | Party Politics

  • 11:59
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2025

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर का उप चुनाव बदले का चुनाव था. बीजेपी ने फ़ैज़ाबाद लोकसभा की हार का बदला लेने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी थी. आज जम कर वोट पड़े. शाम होने तक 65% से अधिक मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी ने फ़र्ज़ी वोटिंग की शिकायतें की. अखिलेश यादव ने अयोध्या के SSP को हटाने तक की माँग की. पर वोटिंग के बाद बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. दलित वोट पर समाजवादी पार्टी को भरोसा था. लेकिन इसमें बँटवारा हो गया. ब्राह्मणों ने जम कर बीजेपी के लिए वोट किया. रिज़ल्ट से पहले ही नतीजे के बारे में बता रहे हैं पंकज झा.

संबंधित वीडियो