खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक का आज आगाज हो रहा है. 129 साल के ओलिंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं बल्कि खुले में होने जा रही है. पेरिस की मशहूर सीन नदी में नावों पर सवार 10,500 एथलीट्स परेड करेंगे. परेड छह किलोमीटर लंबी होगी. सेरेमनी करीब 2 घंटे तक चलेगी. पेरिस ओलिंपिक गेम्स का स्लोगन रखा गया है- गेम्स वाइड ओपन 117 खिलाड़ियों के भारतीय ओलंपिक दल के फ्लैग बियरर स्टार शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल होंगे. इनके पीछे देश के बाकी 115 खिलाड़ी होंगे. पीवी सिंधु भारतीय दल की अकेली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं.