Paris Olympics 2024: Neeraj Chopra से Gold की उम्मीद, क्या Vinesh Phogat को मिलेगा Silver?

  • 18:44
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024
पहलवान विनेश पोगाट ने CAS  यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स के सामने खुद को सिल्वर मेडल देने की अपील की है। इस मामले पर आज आज सुनवाई शुरू हो रही है। CAS  (Court of Arbitration for Sports) के 4 वकील उनका पक्ष रखेंगे. वहीं 24 घंटे के अंदर विनेश के मेडल पर फैसला आ सकता है. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में आज का दिन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पुरुष हॉकी टीम के लिए डी-डे होगा, क्योंकि वो पदक के लिए लड़ेंगे.पूरा देश आज टेलीविजन से चिपका रहेगा क्योंकि नीरज चोपड़ा उस जादू को फिर से बिखेरने की कोशिश करेंगे जिसने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय एथलीट बनाया था.

संबंधित वीडियो