Olympics 2036: क्या 2036 का ओलंपिक हम अहमदाबाद में देखने जा रहे हैं? भारत ने इस साल के ओलंपिक के लिए दावेदारी की है। भारत ने दो दिनों पहले IOC यानी अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद को औपचारिक तौर पर खत लिखकर 2036 में भारत में ,ओलिंपिक्स और पैरालिंपिक्स के आयोजन की इच्छा जताई है और IOC ने इसका स्वागत भी किया है..हालांकि भारत के अलावा टर्की, सऊदी अरब, कतर, चिले और इंडोनेशिया जैसे देश भी दावेदार हैं. लेकिन माना जा रहा है कि भारत का दावा ख़ासा मज़बूत है। भारत इसके पहले कई बड़े खेल आयोजन कर चुका है। प्रधानमंत्री मोदी इस दावेदारी में निजी दिलचस्पी ले रहे हैं और कई आयोजनों में वो ये कह चुके हैं कि 2036 का ओलंपिक भारत में होना चाहिए।