Paris Olympics 2024: बड़ी टीमों को टक्कर दी, तीरंदाज Dhiraj Bommadevra और उनके कोच से खास बातचीत

  • 5:18
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

Paris Olympics 2024: भारत के धीरज बोम्मादेवरा (Dhiraj Bommadevra) और अंकिता भकत (Ankita Bhakat) की मिश्रित तीरंदाजी जोड़ी यहां पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के मैच में अमेरिकी जोड़ी से हारकर पदक से चूक गई जिसके बाद उन्होंने कहा कि पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचना ऐतिहासिक था लेकिन पदक से चूकना निराशाजनक रहा. धीरज और उनके कोच संजीव सिंह से खास बातचीत की संवाददाता विमल मोहन ने.

संबंधित वीडियो