Paris Olympics 2024: एक लाख से कम जनसंख्या वाले देश ने जीता Gold, फिर हम कहां पिछड़े? | Muqabla

  • 48:53
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2024
ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. इस साल गोल्ड मेडल से हम दूर रह गए हालांकि नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर देश का मान बढ़ाया. कुल छह मेडल भारत ने जीते हैं लेकिन क्या ये 140 करोड़ से ज़्यादा के देश के लिए काफी है. आप सोचिए Dominicia जिसकी जनसंख्या सिर्फ़ 73,000 है उसने भी एक गोल्ड जीत लिया है तो वहीं Saint Lucia जिसकी जनसंख्या दो लाख से भी कम है उसने भी ओलंपिक में गोल्ड जीता है. मेडल टैली में चीन छोड़कर जितने भी देश हैं उनकी जनसंख्या हमसे कम है लेकिन हम फिर भी बहुत पीछे रह गए हैं.

संबंधित वीडियो