पैरालिंपिक पदक विजेता शरद कुमार ने उठाया Bullying का मुद्दा, NDTV से बोले- अब भी आते हैं बुरे सपने

  • 3:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2021
पैरालिंपिक पदक विजेता शरद कुमार ने NDTV से खास बातचीत में Bullying को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे Bully किया गया, चिढ़ाया गया, पीटा भी गया. अब भी बुरे सपने आते हैं... कभी-कभी वो सब याद भी आता है. जो ये करते हैं वो समझते हैं कि माफी मांगने से बात खत्म हो गई... लेकिन जिस पर बीतती है उसके लिए बात ख़त्म नहीं होती... Bullying एक गंभीर विषय है."

संबंधित वीडियो