PM Modi Inaugurates Pamban Bridge: रामनवमी के दिन देश को एक खास तोहफ़ा भी मिला है...पीएम नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया.... ये देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल है... जो जरूरत के हिसाब से रेल मार्ग के रूप में जुड़ेगा और फिर समुद्री रास्ते के रूप में खुल भी जाएगा...यह पुल भारत के मेनलैंड को पंबन द्वीप से जोड़ेगा, जिससे रामेश्वरम की यात्रा अब और आसान हो जाएगी