Trump Tariff On China: आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते क्या हैं? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं. वो आगे क्या करने वाले हैं? इस सवाल का जवाब तो यकीनन किसी के पास नहीं. जब से वो राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे हैं, एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहे हैं जिसने पूरी दुनिया और वर्ल्ड इकनॉमी को सहमा रखा है. इस कड़ी में नया अपडेट है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 9 अप्रैल से चीन पर "अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ" लगाने की अपनी धमकी पर अमल किया है. व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अब अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर कुल मिलाकर 104 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा.