Dire Wolf News: क्या आप जानते हैं कि धरती पर आज तक जीवों की जितनी भी प्रजातियां पनपी हैं, चाहे वो बहुत ही सूक्ष्म एक कोषिकीय जीव हो यानी unicellular organism जैसे अमीबा या पैरामिशियम या फिर कोई सबसे बड़ा प्राणी जैसे डायनासोर, उनमें से 99% से ज़्यादा प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं... लुप्त हो चुकी प्रजातियों की तादाद क़रीब 5 अरब बताई जाती है... हालांकि ये संख्या बिलकुल ठीक-ठीक बता पाना मुश्किल है क्योंकि कई प्रजातियों के बारे में अभी हम जानते तक नहीं हैं... जो प्रजातियां लुप्त हुई हैं उनमें से कई का पता हमें उनके फॉसिल्स यानी जीवाश्मों से चलता है... क्लाइमेट चेंज के साथ जैसे-जैसे ध्रुवीय इलाकों में बर्फ़ पिघल रही है, लुप्त हो चुके कई जीवों के मिट्टी और बर्फ़ में दबे जीवाश्म सामने आ रहे हैं... बीते कुछ दशकों में वैज्ञानिक ऐसे जीवाश्मों के ज़रिए लुप्त होते उन जीवों को फिर से धरती पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं...