Trump Tariff On China: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. अब अमेरिका ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि चीन के आयात पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. नया टैरिफ कल से लागू होगा. इसे लेकर व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को एक दिन पहले ही अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने के आदेश के बाद जवाबी हमला बोलते हुए अमेरिका पर समान रूप से 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके बाद 48 घंटे से भी कम वक्त में ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा था कि चीन टैरिफ की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेता है तो हम टैरिफ लगाएंगे और यह 9 अप्रैल से लागू होगा.