एक समय में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक रहा यस बैंक आज डूबने की कगार पर है. यस बैंक के खाताधारक इस वक्त काफी परेशान हैं. मामले की कमान सीबीआई को सौंपी जा चुकी है और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उनके परिवार के सात ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. राणा की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोक दिया गया है. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. राणा कपूर को 11 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच यस बैंक खाताधारकों को राहत दी गई है कि वे अपनी जमा राशि किसी भी बैंक के एटीएम से निकाल सकते हैं. हालांकि निकासी की सीमा एक महीने के लिए 50 हजार ही रखी गई है. फिलहाल यस बैंक संकट को लेकर लोगों में चिंता है. क्या बैंकिंग सेक्टर को लेकर लोगों को चिंता करने की जरूरत है ? आखिर यस बैंक में हुआ क्या है ? इसी मुद्दे पर देखिए पक्ष-विपक्ष अंजिली इस्टवाल के साथ.