Pakistan Under Attack: पाकिस्तान भले ही ना माने लेकिन इस वक्त वो गहरे संकट में फंसा हुआ है। हर मोर्च पर हर तरफ से उस पर हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान सारा ठीकरा पड़ोसियों पर फोड़ रहा है। कुछ मामलों को लेकर उसके निशाने पर भारत है तो कुछ मामलों को लेकर अफगानिस्तान। कई घटनाओं को तो वो सामने भी नहीं आने दे रहा है। देखिए ये रिपोर्ट.