America Statement On BLA: अमेरिकी विदेश विभाग ने 11 अगस्त 2025 को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और इसके उपनाम मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) घोषित कर दिया। BLA, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आजादी की लड़ाई लड़ रहा है, 2019 से विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (SDGT) संगठन था। 2024 में कराची हवाई अड्डे और ग्वादर पोर्ट पर हमलों और 2025 में जफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण, जिसमें 31 लोग मारे गए और 300 से अधिक बंधक बनाए गए, के बाद यह कार्रवाई की गई