Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया. साथ ही 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है. अब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन गायब हुए लोगों को रिहा करने की मांग की थी. ट्रेन हाइजैक करने के बाद हमलावरों ने 6 लोगों की हत्या कर दी. साथ ही ड्राइवर को भी गोली मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान की है. ट्रेन कई घंटों बाद अब भी एक टनल में खड़ी है. पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर रखा है.