Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने फिर से किया पाक सेना पर हमला... हमले में 90 पाक सैनिकों को मारने का किया दावा... हालांकि पाक सेना ने 11 सैनिकों की मौत और 21 के घायल होने की पुष्टि की है...इससे पहले पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जाने वाली ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को अगवा कर लिया । हांलाकि बाद में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हाइजैक करने वाले बीएलए के लोगो को मार गिराया । पाक सेना की ओर से ऑपेरशन को लेकर कुछ और दावे किये गए तो बलोच लिबरेशन आर्मी ने कुछ और । पर यह सच्चाई है कि इसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। शायद ऐसे ग्रुप का यही राजनीतिक मकसद होता है। इसने पाकिस्तान की साख पर तो सवाल खड़े कर ही दिए । यह अलग बात है पाकिस्तान अपने गिरेबां में झांकने के बजाए पहले अफगानिस्तान और अब भारत को जिम्मेदार ठहराने लगा है लगता है इससे बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ आंदोलन की आग और भड़क सकती है ।