Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को जिस तरह बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने हाइजैक कर लिया था, उससे पाकिस्तानी सरकार और सेना की बहुत किरकिरी हुई थी। बल्कि पाकिस्तानी सेना का सच सामने आ गया। इसीलिए चौबीस घंटे बाद पाकिस्तानी सरकार ने ये कहना शुरु किया कि उसने बीएलए के लड़ाकों को मार गिराया है, ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन उसकी एक तस्वीर तक वो दिखा नहीं सके। उधर बलूच लड़ाकों का कहना है कि हाइजैक ट्रेन को छुड़ाने का पाक सेना का दावा झूठा है।