Pakistan Taliban TTP Attack: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है हालांकि हाल के दिनों में यह विवाद और अधिक बढ़ गया है. पाकिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के भीतर आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें कई तालिबान लड़ाके मारे गए. इस घटना के बाद अब अफगानिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई हुई. अब दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की फौज अफगानिस्तान की सीमा में घुस गई है. हालांकि संघर्षपूर्ण स्थिति को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.