क्या आपने कभी सुना है कि कोई देश अपनी ही जमीन और जनता पर बम बरसाए? खैबर पख्तूनख्वा के मत्रे दारा गांव में पाकिस्तान की सेना ने JF-17 फाइटर जेट से 8 बम गिराकर 30 से ज्यादा मासूम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया! महिलाएं, बच्चे, निर्दोष लोग — सब निशाने पर। क्या ये आतंकवाद के नाम पर अपनी ही जनता को मारने की कहानी है? क्या पाकिस्तान की सरकार और सेना ने अपनी जिम्मेदारी भूलकर अपने ही लोगों के खिलाफ ये खौफनाक कदम उठाया है? इस वीडियो में जानिए पूरा सच और इस नरसंहार के पीछे की सच्चाई।