Pakistan Crisis: अफ़ग़ान सीमा पर पश्तून परेशान, पाक का सिरदर्द बना Tehrik-i-Taliban | NDTV Explainer

Pakistan Crisis: बलूचिस्तान में पाकिस्तान का दमन चक्र 1971 में पूर्वी पाकिस्तान जो आज़ाद बांग्लादेश बना उसी की तर्ज़ पर चल रहा है.. तब भी पूर्वी पाकिस्तान के लोगों और नेताओं की शिकायतों का हल करने के बजाय सेना द्वारा उनका दमन किया गया जिसके नतीजे के तौर पर तत्कालीन पाकिस्तान में सत्तारूढ़ नेताओं और जनरलों के ख़िलाफ़ पूर्वी पाकिस्तान में आंदोलन तेज़ हुआ, लोग ज़्यादा एकजुट हुए... और आज़ादी हासिल कर ली... बलूचिस्तान इस समय पाकिस्तान की सबसे दुखती रग है... लेकिन अपनी करनी के चलते पाकिस्तान का दर्द इससे भी आगे जाता है... पाकिस्तान का एक सूबा है ख़ैबर पख़्तून ख़्वा जिसकी राजधानी पेशावर है... 

संबंधित वीडियो