Saudi Arabia-Pakistan Defence Deal: पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब वो अपने परमाणु हथियार भी किराए पर देने को तैयार हो गया है। शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पहले कतर में मुस्लिम NATO का प्रस्ताव रखा और अब सऊदी अरब से बड़ी परमाणु डील की खबर सामने आ रही है। क्या पाकिस्तान परमाणु हथियारों को गिरवी रखकर नया खतरा पैदा कर रहा है? क्या इसके पीछे शहबाज-मुनीर की कोई गुप्त रणनीति है?