Pakistan ने Saudi के आगे गिरवी रख दी अपनी Army? 25,000 सैनिक सऊदी अरब क्यों जा रहे?

  • 5:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2025

पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा! आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपनी सेना को ही भाड़े पर दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और सऊदी अरब (Saudi Arabia) के बीच एक सीक्रेट रक्षा समझौता (Defence Deal) हुआ है, जिसके तहत: * 25,000 पाकिस्तानी सैनिक सऊदी अरब में तैनात होंगे। * बदले में सऊदी 10 अरब डॉलर का भारी भरकम निवेश करेगा। * प्रत्येक सैनिक को हर महीने $1600 मिलेंगे। सवाल: क्या पाकिस्तानी सेना अब 'किराए की फौज' बन गई है? इस वीडियो में जानिए कैसे आर्मी चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) ने यह डील साइन की, क्यों सऊदी को चीन के J-10C फाइटर जेट में दिलचस्पी है, और सबसे बड़ा खुलासा: कैसे सऊदी अरब कूटनीति के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच 'मध्यस्थता' करेगा? पाकिस्तान की मजबूरी और बिकते हुए स्वाभिमान की पूरी कहानी देखें। 

संबंधित वीडियो