पाकिस्तान ने अब पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सोमवार सुबह से गोलाबारी शुरू कर दी है. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे ऑटोमैटिक हथियारों से लेकर मोर्टार से फायरिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही राजौरी के नौशेरा के पास लाम सेक्टर में भी युद्धविराम का उल्लंघन किया और वहां भी मोर्टार दागे.