Operation Sindoor: दुनिया ने देखा और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है...पहलगाम आतंकी अटैक के महीने भर बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने फिर एक बार कहा कि..भारत किसी की परमाणु गीदड़भभकी से डरनेवाला नहीं है... इस भाषण में एक खास बात कही गई, जिसकी आज हर तरफ चर्चा है- पीएम ने कहा कि...मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन लहू गर्म होता है...और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है....अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कई ऐसी बातें कहीं, जिसे देश के बाहर भी मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है...ये रिपोर्ट देखिए.