Viral News: इन दिनों लगभग हर ख़बर जैसे वायरल हो जाती है। एक पत्थर भी उछालो तो आसमान में सूराख कर देना चाहता है। ये हफ़्ता एक बड़ी त्रासदी का रहा। उसकी भी कई तस्वीरें वायरल हुईं। वो तस्वीरें जिनमें इंसानियत का दर्द बोलता है। दरअसल हर त्रासदी, हर हादसे के बीच कुछ चेहरे होते हैं जो मानवता का चेहरा बन जाते हैं. तमिलनाडु के एक शख़्स ने यही साबित किया।