दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) और आरएमएल अस्पताल में डीआरडीओ के लगाए गए प्लांट गुरुवार से काम करना शुरू करना देंगे. एक प्लांट में एक मिनिट में एक हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होता है. डीआरडीओ (DRDO) तीन महीने के भीतर देश भर में ऐसे 500 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने जा रहा है. दिल्ली में एम्स (AIIMS) और आरएमएल मे लगे प्लांट कल से ऑपरेशनल हो जाएंगे. दिल्ली के धर्मशीला अस्पताल में फ्रांस सरकार के सहयोग से रिकॉर्ड टाइम में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.