राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी वर्ष से हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. स्वाधीनता दिवस हमारे लिए पराधीनता से मुक्ति का त्योहार है. कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आजादी का सपना साकार हुआ था. उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए. मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है. मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें.