Osteoporosis Causes & Symptoms in Hindi: ऑस्टियोपोरोसिस बोन्स से जुड़ी बीमारी है जिसमें हड्डियां खोखली होने के कारण कमजोर हो जाती हैं. सामान्य रूप में हड्डियों के अंदर शहद के छत्ते के जैसी सघन बनावट होती है. ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) होने पर इस बनावट की बीच की खाली जगह फैलने लगती है जिससे हड्डियां खोखली (Khokhli Haddiyan) होकर कमजोर हो जाती है. तो अनिता शर्मा (Anita Sharma) और डॉक्टर ईश्वर बोहरा (Dr Ishwar Bohra) से जानते हैं क्या है ऑस्टियोपोरोसिस या हड्डियों का खोखलापन, Orthopedic Doctor से जानें कारण, लक्षण, इलाज और बचाव.