GB Road Files: दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली आपबीती | Read

Inside STORY OF DELHI'S RED LIGHT AREA GB Road: जीबी रोड, नई दिल्ली का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया (Red Light Area) है. सूरज ढलने के बाद, यहां करीब 25 इमारतों में करीब 116 कोठे होते हैं. इन कोठों में 4,000 से ज़्यादा सेक्स वर्कर रहती हैं. सालों पहले ब्रिटिश कमिश्नर गारस्टिन बास्टियन ने इस इलाके को रेड लाइट एरिया में तब्दील कर दिया था. तब यहां सिर्फ़ 5 बड़े कोठे हुआ करते थे. हमारे पास एशिया का सबसे बड़ा स्लम ही नहीं है, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कोलकाता के सोनागाछी में है. जहां तक मेरी जानकारी है 1992 में सोनागाछी को सेक्स वर्कर्स (Sex Workers) की हेल्प करने के लिए बनाया गया. गीतांजलि बब्बर (Geetanjali Babbar) ने बताया GB Road का घिनौना सच. गीतांजली बीते 14 सालों से ज्यादा समय से दिल्ली के Red Light Area जीबी रोड पर सोशल वर्क कर रही हैं. एनडीटीवी की अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की गीतांजलि बब्बर कट-कथा (Kat Katha) नाम की एक गैर-लाभकारी संस्था की संस्थापक और निदेशक से, उन्होंंने बताया Red light area में पैसा, लड़की बेचने की पूरी कहानी बताई. इस वीडियो में जानें जीबी रोड़ (Garstin Bastion Road, New Delhi) पर काम करने वाली महिलाओं के जीवन का सच.

संबंधित वीडियो