प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा,'हमारे देश की 5 दर्जन पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर था. बीते पांच वर्षों में 1.5 लाख ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है. सभी पंचायतों में पहुंचने के साथ हमने काम शुरू किया था. जो एक लाख पंचायतें बाकि है वहां भी तेजी से काम चल रहा है. बदली हुई परिस्थिति में गांव की भी डिजिटल इंडिया में भागीदारी अनिवार्य हो गई है. इसके ध्यान में रखते हुए हमने इस कार्यक्रम में बदवाल किया है. पहले हमने हर पंचायत पहुंचने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब हमने तय किया है हमारे सभी 6 लाख से ज्यादा गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया जाएगा औऱ ये लक्ष्य 1 हजार दिन में पूरा कर दिया जाएगा.'