Operation Sindoor: Pakistani Parliament में PM Shehbaz Sharif के 3 बड़े झूठ | India Attacks Pakistan

Pakistani PM Shehbaz Sharif On Operation Sindoor And India Air Strike: आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान ने अब झूठ की फैक्ट्री भी खोल ली है...और इस फैक्ट्री के मुखिया है खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. जिन्हें ना तो अपने पद की मर्यादा की कोई चिंता है और ना ही देश की संसद की मर्यादा की कद्र है...उन्हें बस अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठा राग अलापना था...जिसकी तैयार वो घर से ही करके आए थे...ताकी उनकी आवाम मूर्ख बनती रहे और इनकी रोजी रोटी यानी घटिया राजनीति चलती रहे. इस वीडियो में एक-एक कर आपको पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के 3 सफेद झूठ सुनाते हैं...जिन्हें सुनकर आपको हंसी भी आएगी और पाकिस्तान पर दया भी... 

संबंधित वीडियो