सस्ते टमाटर के लिए सड़को से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक मारामारी मची है. हालांकि, अब भारत सरकार नेपाल से टमाटर मंगा रही है जिससे बाजार में भारतीय टमाटर के दाम को काबू में किया जा सके. लेकिन क्या टमाटर सस्ता होगा. देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.