बीते कुछ दिनों में मिर्ची और अदरक की कीमत में भी बड़ा इजाफा हुआ है. मिर्ची कीमत अब 80 से 100 रुपये किलो तक हो चुका है जबकि अदरक की कीमत में पिछले हफ्ते 160 रुपये प्रति किलो था जो अब 320 रुपये प्रति किलो हो गया है. टमाटर की ऊंची कीमतों पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि एक कारण मॉनसून है, मौसम में unpredictable बदलाव भी एक वजह है. कुछ बड़े शहरों में टमाटर ₹60-70 किलो बिक रहा है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर टमाटर की औसत कीमत ₹41 प्रति किलो है. अगले 15 से 20 दिन में कीमतें नियंत्रित हो जाएंगे