कोरोना काल में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को अपराधी ऑनलाइन कर्ज (online Loan App Fraud) देने के नाम पर निशाना बना रहे हैं. चार लोगों की खुदकुशी के बाद तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने इसके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. रचाकोंडा के एसपी महेश भागवत ने कहा कि पुणे, ठाणे और मुंबई में एक चीनी कॉल सेंटर (Call Centre) चल रहा था, जो कर्जदारों को धमकी देने, उन्हें बदनाम करने का काम करता था. कॉल सेंटर के कर्मी कर्जदारों की कांटैक्ट लिस्ट के लोगों को फोन करने और बदनाम करने की धमकी देते थे. आरोपी कंपनी 60 से ज्यादा ऐप के जरिये ऑनलाइन लोन (Online Loan Fraud) बांटती थी.