तेलंगाना : पुलिस हिरासत में कथित मारपीट से एक शख्‍स की मौत, विधायक ने की कार्रवाई की मांग 

  • 1:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2023
AIMIM विधायक कौसर मोइनुद्दीन ने पुलिस हिरासत में कथित पिटाई से एक शख्‍स की मौत के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कादिर नाम के शख्‍स की मौत हो गई थी, जिसके जनाजे में शामिल होने के लिए मोइनुद्दीन आज मेदक पहुंचे थे. करवान विधायक ने इस मामले में मेदक एसपी से भी मुलाकात की. (Video credit: ANI)