बिक रही है प्याज़ 1-3 रुपये प्रति किलो, किसानों के निकले आंसू

बेमौसम बरसात ने इस बार किसानों को खूब रुलाया. उत्पादन कम होने के साथ ही दाम भी कम मिल रहे हैं. किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है. पानी लगने से रंगत और क्वॉलिटी दोनों पर असर पड़ा है. इस वजह से कहीं प्याज को नाली में फेंकने की तो कहीं मुफ्त में बांटने की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं. 

संबंधित वीडियो