तेल से भरा टैंकर पलटने से साउथ दिल्ली में भयंकर ट्रैफिक जाम | Read

दक्षिणी दिल्ली के 'पॉश' साउथ एक्सटेंशन मार्केट तथा मूलचंद फ्लाईओवर के निकट राजधानी की व्यस्ततम सड़क रिंग रोड पर आने-जाने वालों को मंगलवार को भयंकर ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, क्योंकि सड़क पर कुछ घंटे पहले पेट्रोलियम से भरा 20,000 लिटर क्षमता वाला एक ऑयल टैंकर पलट गया था, और उसकी चपेट में आने से दो लोग ज़ख्मी भी हुए हैं. [विस्तृत समाचार पढ़ें]

संबंधित वीडियो