दिल्ली हाईकोर्ट ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा कर्मचारियों को दिए गए अत्याधिक वेतन पर हैरानी जताई है. अदालत ने कहा है कि कर्मचारियों को दिए गए वेतन कामकाज के लिहाज से काफी ज्यादा हैं और बिल्कुल भी तार्किक नहीं है. दरअसल, कोरोना काल में दिल्ली नगर निगम के डॉक्टरों ने अपने वेतन के लिए प्रदर्शन किया. कई महीनों से दिल्ली में वे बिना वेतन के काम कर रहे थे. ये पूरा मामला दिल्ली हाईकोर्ट में है. जहां बीजेपी शासित एनडीएमसी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार उन्हें फंड नहीं दे रही है.