दक्षिणी दिल्ली में पेड़ों को काटने का सिलसिला रुक गया है. दिल्ली हाइकोर्ट ने 4 जुलाई तक पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है, लेकिन अब तक हुई पेड़ों की कटाई से स्थानीय लोग परेशान हैं. कई संगठनों के साथ ये लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. नेताजी नगर और नौरोजी नगर इलाके में लोग रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं ताकि और पेड़ों को न काटा जा सके. रातभर की निगरानी के बाद ये लोग सुबह एक संदेश के साथ सड़क पर इकट्ठा हुए हैं.