दिल्‍ली : जॉइंट में गैप के बाद आंशिक रूप से बंद किया गया भीकाजी कामा फ्लाईओवर

  • 2:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2019
दक्षिणी दिल्ली के रिंग रोड पर भीकाजी कामा फ्लाईओवर के जॉइंट में गैप आ गया है. इस फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए फ़्लाईओवर को आंशिक रूप से बंद करना पड़ा. इसके चलते धौला कुआं से भीकाजी कामा तक भारी ट्रैफिक से लोग परेशान हैं. धौला कुआं की तरफ़ से एम्स जाते समय जो भीकाजी कामा फ्लाईओवर का हिस्सा उसके जॉइंट में गैप आ गया. फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए 6 अक्टूबर तक आंशिक पाबंदी लगाई गई है. हालात ये हैं कि लोग इस रूट से बचने के लिए आर के पुरम, मोती बाग और अफ्रीका एवेन्यू इलाकों से निकल रहे हैं जिसके चलते वहां भी ट्रैफिक भारी हो रहा है.

संबंधित वीडियो