Oarfish: मेक्सिको की धड़कनें बढ़ने लगी हैं, वहां के लोगों को घबराहट हो रही है क्योंकि उनको अपनी तरफ एक खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है..औऱ ये खतरा है एक मछली..ठीक सुना आपने..एक मछली ने मेक्सिकों के लोगों को परेशानी में डाल दिया है ..मगर ये कोई आम मछली नहीं है..ये एक ऐसी मछली है जिसका दिखना इस बात का संकेत होता है कि कुछ बड़ा औऱ बुरा होने वाला है..तो आखिर क्या है ये मछली और इसका पूरा रहस्य आपको अच्छे से समझाते हैं...