रणनीति इंट्रो: फीस न देने पर बनाया बंधक!

  • 2:52
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2018
पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में एक स्कूल है हमदर्द ग्रुप का राबिया गर्लस स्कूल जो आज गलत वजह से न्यूज में है. बताया जा रहा है कि स्कूल में फीस ना जमा करने पर 59 बच्चियों को जिसमें 4-5 साल की बच्चियां भी थी, एक तहखाने में बंधक बना कर रखा गया. बच्चों के मां-पिता का आरोप है कि उन्हें इस गर्मी में बिना पंखे के भूखा प्यासा रखा गया था, जब मां बाप बच्चियों को लेने पहुंचे तो ये हालत देखकर हंगामा खड़ा हो गया.

संबंधित वीडियो