बड़ी खबर: फीस न देने पर 50 बच्चियों को बनाया बंधक

  • 26:00
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2018
दिल्ली के एक स्कूल पर आरोप है कि फीस न जमा करने पर वहां पचास बच्चों को पांच घंटे तक बेसमेंट में बंधक बना कर रखा गया, हालांकि स्कूल इसे गलत बता रहा है. दिल्ली के बल्लीमारान के राबिया पब्लिक स्कूल में सोमवार को जब घरवाले बच्चों को लेने पहुंचे तो कई बच्चे स्कूल के बेसमेंट में पसीने से तरबतर और रोते मिले. ये नर्सरी और केजी के बच्चे हैं. घरवालों के हंगामे के बाद इन्हें निकाला गया. आरोप है कि इन बच्चों को फीस न देने की वजह से पांच घंटे बंधक रखा गया. इस बेसमेंट में बस तीन पंखे थे जो अब चार हैं.

संबंधित वीडियो