असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी से शुरू हुआ हंगामा अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है. बीजेपी इसे लेकर बेहद आक्रामक है. ममता बनर्जी के उस बयान के बाद कि देश में खून की नदियां बह जाएंगी और गृह युद्ध हो जाएगा, बीजेपी ने इस लड़ाई को ममता के गढ़ में ही ले जाने का फैसला किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को कोलकाता में रैली करेंगे. इसे लेकर पहले राज्य सरकार की ओर से अनुमति न मिलने की खबर आई थी. अमित शाह ने कहा कि चाहे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए, लेकिन वे रैली जरूर करेंगे. इसके बाद उन्होंने बंगाल बीजेपी के नेताओं से बैठक की और 11 तारीख की रैली और एनआरसी को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया. बीजेपी ने एनआरसी को लेकर ममता पर हमला भी बोला.