आरे में कारशेड बनेगा या नहीं ? अब बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा फैसला

मुंबई में तकरीबन साढ़े 33 किलोमीटर लम्बी मेट्रो 3 के लिए आरे में कारशेड बनेगा कि नहीं अब इसका फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा. हाईकोर्ट ये फैसला करेगा कि उस जगह को जंगल मान कर उसका संरक्षण किया जाए या वहां कारशेड बनाने की इजाज़त दे दी जाए.

संबंधित वीडियो