मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर दहिसर से अंधेरी तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन के मागाठाणे स्टेशन के पास शनिवार को भूस्खलन हुआ था. मेट्रो स्टेशन से बिल्कुल सटी जमीन खिसक गई थी. गनीमत रही कि इससे स्टेशन या मेट्रो लाइन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कल बीएमसी,एमएमआरडीए और मेट्रो की एक ज्वाइंट टीम ने मौके का दौरा किया और मेट्रो ऑपरेशन जारी रखने का फैसला लिया है. इस बीच बिल्डर को स्टॉप वर्क नोटिस दी गई है और एफआईआर भी कर दिया गया है. अब जहा जमीन खिसकी है वहां मिट्टी भरने का काम चल रहा है.